गांवों के बच्चों के हुनर को विविध रंगों में संवारने अदाणी फाउंडेशन का विशाल समर कैंप

Adani Foundation's huge summer camp to enhance the skills of village children in various colors, RIPA Center of village Tarashiv, Manager Vibhas Karmakar, Assistant Engineer Abu Salem and Adani Foundation's Program Manager Deepak Kumar Singh, Educational Program Director Mrs. Preeti Prajapati, Sarpanch Manish Verma, Chhattisgarh, Khabargali

खूबसूरत फूल, पत्ते, गमले, चिड़िया का घर, अक्षर, वॉल हैंगिंग, गुलदस्ते, साइंस मॉडल आदि बनाना सीखा

रायपुर (khabargali) जिले के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का दौर अब शुरू हो चुका है। ऐसे में अदाणी फाउंडेशन द्वारा गांवों के बच्चों में अलग तरह की पाठ्येतर हुनर को संवारने सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन ग्राम ताराशिव के रीपा केंद्र में किया। अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायपुर के सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत दिनांक 3 से 9 मई तक में आयोजित इस शिविर में आसपास के छह ग्राम पंचायतों के 250 से अधिक स्कूली बच्चों ने भाग लिया। समर कैंप का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर गांव के बच्चों को क्रियात्मक, रोचक और शिक्षाप्रद बनाने विभिन्न प्रकार के आर्ट और क्राफ्ट, खेल, नृत्य आदि द्वारा बच्चों के मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक गुणों को विकसित करने हेतु एक इंद्रधनुषी प्रयास था।

Adani Foundation's huge summer camp to enhance the skills of village children in various colors, RIPA Center of village Tarashiv, Manager Vibhas Karmakar, Assistant Engineer Abu Salem and Adani Foundation's Program Manager Deepak Kumar Singh, Educational Program Director Mrs. Preeti Prajapati, Sarpanch Manish Verma, Chhattisgarh, Khabargali

शिविर का शुभारंभ ग्राम ताराशिव के सरपंच मनीष वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान अदाणी पावर लिमिटेड रायपुर से प्रबंधक विभास कर्माकर, सहायक अभियंता अबू सलेम तथा अदाणी फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार सिंह ,शैक्षिक कार्यक्रम संचालक श्रीमती प्रीति प्रजापति उपस्थित थी। इस दौरान सरपंच मनीष वर्मा ने अदाणी फाउंडेशन द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रयास की सराहना करते हुए फाउंडेशन टीम को धन्यवाद दिया।

Adani Foundation's huge summer camp to enhance the skills of village children in various colors, RIPA Center of village Tarashiv, Manager Vibhas Karmakar, Assistant Engineer Abu Salem and Adani Foundation's Program Manager Deepak Kumar Singh, Educational Program Director Mrs. Preeti Prajapati, Sarpanch Manish Verma, Chhattisgarh, Khabargali

शिविर में सभी बच्चों को कलर पेपर ,चार्ट पेपर ,ग्लू स्टिक स्केच ,पेन्सिल ,फेविकोल, रुई ,रंगीन धागे और सजावट की विभिन्न क्रियात्मक सामग्री प्रदान की गई। इनसे बच्चे अनेकों प्रकार के खूबसूरत फूल,पत्ते, गमले, चिड़िया का घर, अक्षर, वॉल हैंगिंग, गुलदस्ते, साइंस मॉडल आदि बनाना सीखा। इसके साथ ही म्यूजिक के साथ डांस और सरल योग स्टेप आदि के द्वारा बच्चों का शारीरिक ,मानसिक ,नैतिक व सामाजिक विकास का एक सर्वांगीण प्रयास किया गया।

Adani Foundation's huge summer camp to enhance the skills of village children in various colors, RIPA Center of village Tarashiv, Manager Vibhas Karmakar, Assistant Engineer Abu Salem and Adani Foundation's Program Manager Deepak Kumar Singh, Educational Program Director Mrs. Preeti Prajapati, Sarpanch Manish Verma, Chhattisgarh, Khabargali

अदाणी फाउंडेशन द्वारा अडानी अदाणी पावर लिमिटेड रायपुर रायखेड़ा जो कि अपनी सामुदायिक सहभागिता को ध्यान में रखते हुए सयंत्र के नजदीक से लगे ग्रामों सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में सुधार के लिए पहल करता है। जिनमें नवोदय कोचिंग, बाला पेंटिंग, समर कैंप इत्यादि के माध्यम से बुनियादी शिक्षा में सुधार से बच्चों के भविष्य को संवारने का एक सफल प्रयास किया जा रहा है।

Category