ग्राम पंचायत सरना बहाल में पेय जल व्यवस्था सुदृढ़,जिला गरियाबंद के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बरकरार है जल संकट

Gariyaband

गरियाबंद(khabargali)। ग्राम पंचायत सरना बहाल में पिछले 2 सप्ताह से खराब चल रही नल की व्यवस्था को आखिरकार आज ग्राम पंचायत सरना बहाल के सरपंच व पीएचई विभाग की तत्वाधान में नल जल व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है आपको बताते चलें कि अप्रैल की तपती गर्मी में ग्रामीण पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना कर रहे थे इस खबर को विस्तारित रूप से दैनिक गरियाबंद के माध्यम से प्रकाशित किया गया वार्ड नं3 के लोगों की परेशानियों पेय जल को लेकर बढ़ रहा था पानी के अभवा से जूझ रहे हालातों के मद्देनजर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरपंच गंगोत्री नागेश की तत्परता से पी एच ई को सम्पर्क कर ग्राम पंचायत सरना बहाल के वार्ड नंबर 3 की खराब हो पड़े नल को आज सुधारा जा रहा है।

दिखा खबर का असर त्वरित कार्यवाही शुरू

काफी दिनों से बिगड़े नल की मरम्मत और पेयजल की व्यवस्था अब आसान होने वाली है इस उम्मीद से लोगों में खोया हुआ मुस्कान फिर से देखने को मिल रहा है ग्रामीणों ने सरपंच पीएचई विभाग और सरपंच प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया था कि 24 घंटे के अंदर में हम वार्ड नंबर 3 खराब नल को सुधार करेंगे और पेयजल की अवयस्था को व्यवस्थित करेंगे और उनके वादे के मुताबिक 13 घंटे में ही पीएचई विभाग को संपर्क कर पेयजल को लेकर जो समस्या हो हो रही थी उस समस्या को खत्म करते हुए खराब हो रखी नल को आज मरम्मत की जा रही है और उसके बाद से ही लोगों को पेयजल की व्यवस्था सुलभ हो सकेगा।

जिले में नल जल व्यवस्था अभी अधूरा!

आपको बताते चलें कि सरकार की बहुउद्देशीय योजना के तहत संचालित किया जा रहा है नल जल योजना जो कि ग्रामीणों के घर-घर तक पानी की व्यवस्था करने हेतु इस योजना की शुरुआत किया गया है अगर हम लोग बात करें छत्तीसगढ़ गरियाबंद जिले की तो कई गांव में नल जल व्यवस्था नहीं है अब तक इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है गरियाबंद जिला के अधिकांश भूभाग जंगलों पहाड़ियों से घिरा हुआ है और तो और कई जगह में जल स्तर भी काफी नीचे चला गया है इन दिनों कई गांव ऐसे हैं जो आज भी नदी झरिया से पानी पीने के लिए मजबूर है जिससे चलते लोग आए दिन बीमार ग्रसित हो रहे हैं और कई तरह के संक्रमित रोग खराब पानी के चलते संक्रमित होने का खतरा बढ़ रहे है ऐसे में सरकार से यही अनुरोध किया जा सकता है कि नल जल योजना को जितना जल्दी हो सके इन वन अंचलों में ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को सदियों से चली आ रही अशुद्ध जल की बाध्यता को खत्म करके शुद्ध पेयजल की सुविधा प्रदान किया जाए सरना बहाल में भी अब तक नल जल योजना के आधार पर न टैंक बनाए गए हैं और ना ही कनेक्शन बिछाया गया है जबकि इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा लगातार मांग किया जा रहा है पर अब तक इस गांव में पेय जल को लेकर कोई खास व्यवस्था नहीं है।

Category