गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में जारी किया 104 पन्ने का आरोप पत्र... बघेल सरकार पर जमकर बरसे, कहा- करप्शन का हर रिकॉर्ड तोड़ा

Home Minister Amit Shah issued a 104-page charge sheet in Chhattisgarh, lashed out at the Baghel government, broke every record of corruption

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ राज्य में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर राजनीति सरगर्मियां बढ़ रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. आज उनका दूसरा दिन है. शुक्रवार शाम को छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह बीजेपी कोर ग्रुप के साथ बैठक करने के साथ ही चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने वाले हैं. अमित शाह ने आज पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑटोडोरियम में भाजपा का आरोप पत्र जारी किया हैं. 20 साल बाद बीजेपी ने आरोप पत्र जारी किया. बता दें कि, भाजपा ने 104 पन्ने का आरोप पत्र जारी किया है. जिसमें अटल बिहारी के संदेशों को भी शामिल किया गया. इसके अलावा भाजपा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के कई बिंदुओं की पोल खोली है. साथ ही कांग्रेस की प्रमुख योजनाओं पर सवाल उठाया. वहीं नक्सल घटनाओं के जरिए सरकार पर टारगेट किलिंग का आरोप भी आरोप लगाया. आरोप पत्र के मुख्य बिंदु में जंगल में वन्य प्राणियों के तस्करों का साम्राज्य , मानव हाथी के बीच संघर्ष में भ्रष्टाचार, निर्माण कार्य ठप्प,अभिवक्ति का गला घोंटने वाली कांग्रेस,नक्सल घटना के बहाने टारगेट किलिंग का आरोप, सहायक शिक्षकों का दमन करने वाली सरकार ,उद्योगों के साथ केवल कागजों में हो रहे MOU जैसे आरोप लगाए गए हैं.

कांग्रेस की सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यहां पर 5 साल से घपले घोटालों की सरकार, अत्याचार की सरकार और वादाखिलाफी की सरकार चल रही है. अमित शाह ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार, कांग्रेस पार्टी की सरकार के खिलाफ जनजागृति फैलाने के लिए फिर से एक बार यहां भाजपा की सरकार बनाकर, छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए आरोप पत्र लॉन्च करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक डॉ. रमन सिंह की सरकार रही. ये 15 साल जिस स्वप्न के साथ अटल जी ने छत्तीसगढ़ की स्थापना की थी, उस सपने को साकार करने के रहे. छत्तीसगढ़ को निखारने के लिए हमने बहुत सारे प्रयास किए थे, लेकिन अब कांग्रेस यहां लूट-खसोट, भ्रष्टाचार और घोटाले की सरकार चला रही है. जिसके कारण यहां का विकास रूक गया. इसलिए यहां अब भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है और फिर एक बार छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम करना है. आगामी चुनाव छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य को संवारने का चुनाव है, छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाने वाला चुनाव है.

फैसला जनता को करना है

 अमित शाह ने कहा कि इसलिए जनता को तय करना है कि यहां कांग्रेस की घोटाले वाली सरकार चाहिए या विकास के रास्ते पर ले जाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहिए. भ्रष्टाचार, परिवारवाद, जातिवाद और दिल्ली के दरबार के दरबारी छत्तीसगढ़ का विकास नहीं कर सकते. छत्तीसगढ़ का भला केवल और केवल भाजपा की सरकार कर सकती है. रमन सिंह की सरकार ने गरीबों को राशन देने का काम किया, जबकि कांग्रेस ने गरीबों का राशन छीनने का काम किया. महिलाओं को आरक्षण देकर आगे बढ़ाने का काम भाजपा ने किया. दंतेवाड़ा जैसे सुदूर इलाकों में विद्यालय बनाने का काम भाजपा ने किया. छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने का काम रमन सिंह की सरकार ने किया.

राज्य में लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा

 अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार जल जीवन मिशन के तहत देशभर में हर घर जल पहुंचाने का काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार की वजह से छत्तीसगढ़ में लोगों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है. कांग्रेस ने अपने विधायकों को भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दे रखी है. यहां हर जगह लूट-खसोट मची हुई है. इन्होंने किसानों का कर्ज माफ करने के लिए कहा था, लेकिन पूरा कर्ज माफ नहीं किया. इन्होंने कहा था कि सिंचाई की व्यवस्था दोगुनी करेंगे, पंजीकरण तो किया, लेकिन केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं किया. इस तरह इन्होंने वादे तो किए, लेकिन उसे पूरा नहीं किया.

खुलेआम धर्मांतरण हो रहा

अमित शाह ने कहा कि रमन सिंह की सरकार ने वादा किया कि आदिवासी संस्कृति की रक्षा करेंगे. आज यहां दलितों और आदिवासियों में खुलेआम धर्मांतरण हो रहा है, लेकिन वोटबैंक की लालच में ये धर्मांतरण नहीं रोक रहे हैं. पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन कमीशनखोरी कर 2161 करोड़ रुपये का घोटाला किया. वन विभाग के टेंडरों में 4 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया. इन्होंने गोबर को भी नहीं छोड़ा और 1300 करोड़ का गोबर घोटाला किया. भूपेश बघेल ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हर योजना में इन्होंने भ्रष्टाचार करने का काम किया. यही नहीं, छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़ बना दिया है. इनकी न नीति साफ है और न ही नीयत साफ है. .

Category