बघेल सरकार पर जमकर बरसे

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ राज्य में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर राजनीति सरगर्मियां बढ़ रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. आज उनका दूसरा दिन है. शुक्रवार शाम को छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह बीजेपी कोर ग्रुप के साथ बैठक करने के साथ ही चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने वाले हैं. अमित शाह ने आज पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑटोडोरियम में भाजपा का आरोप पत्र जारी किया हैं. 20 साल बाद बीजेपी ने आरोप पत्र जारी किया. बता दें कि, भाजपा ने 104 पन्ने का आरोप पत्र जारी किया है.