गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए सांसद बृजमोहन

MP Brijmohan attended Guru Ghasidas Jayanti celebrations, upliftment of society is possible only by following the path shown by Guru Ghasidas: Brijmohan, Rajim, Raipur, Khabargali

गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज का उत्थान संभव: बृजमोहन

MP Brijmohan attended Guru Ghasidas Jayanti celebrations, upliftment of society is possible only by following the path shown by Guru Ghasidas: Brijmohan, Rajim, Raipur, Khabargali

रायपुर ( खबरगली ) सांसद  बृजमोहन अग्रवाल रविवार को अहमदाबाद से राजधानी रायपुर लौटने के बाद सीधे राजिम पहुंचे। वहां ग्राम कुर्रा में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होकर उन्होंने सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास को नमन किया। श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु घासीदास जी ने समाज को एकता, समरसता और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने शराब और मांस से दूर रहने का आह्वान करते हुए सदाचार को अपनाने की प्रेरणा दी।

MP Brijmohan attended Guru Ghasidas Jayanti celebrations, upliftment of society is possible only by following the path shown by Guru Ghasidas: Brijmohan, Rajim, Raipur, Khabargali

श्री अग्रवाल ने कहा, “गुरु घासीदास बाबा के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज का उत्थान संभव है। उनके आदर्शों को अपनाकर हम समाज में नई चेतना का संचार कर सकते हैं।”

सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा सतनामी समाज के हितों के लिए काम किया है। उन्होंने अपने मंत्री कार्यकाल के दौरान गिरौधपुरी में कुतुबमीनार से भी ऊंचे जैतखाम का निर्माण और गांव-गांव में सतनामी समाज के भवनों का निर्माण कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी समाज के उत्थान और विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने ग्राम कुर्रा में टिन शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में विधायक श्री इंद्र कुमार साहू, पूर्व विधायक श्री चंद्रशेखर साहू, श्री विजय गोयल, श्री राम प्रताप गिलहरे, श्री दिनेश गिलहरे, श्रीमती धनेश्वरी गिलहरे, श्री पुनीत गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष श्री नागेंद्र वर्मा और सतनामी समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

MP Brijmohan attended Guru Ghasidas Jayanti celebrations, upliftment of society is possible only by following the path shown by Guru Ghasidas: Brijmohan, Rajim, Raipur, Khabargali

 

Category