हैदराबाद में 17 लोगों की मौत, चारमीनार के पास लगी भीषण आग

17 people died in Hyderabad, massive fire broke out near Charminar latest news hindi news big news khabargali

हैदराबाद (khabargali)  हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास गुलजार हाउस में  आज सुबह करीब पांच से छह बजे आग लग गई। इस बड़ी घटना में 17 लोग जिंदा जल गए हैं। सभी की मौत हो गई है।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। शुरुवाती जांच में पता चला है कि आग एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही ये मालूम चल पाएगा कि आखिर आग किस वजह से लगी है।  

अग्निशमन दल ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और करीब एक दर्जन एंबुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं। बचाव दलों ने 3 बच्चों समेत 14 लोगों को इमारत से बाहर निकाल लिया है। 

हालांकि, ये सभी बुरी तरह झुलसे हुए हैं और इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों के मुताबिक इस इमारत में 30 से अधिक लोग रह रहे थे, जिनमें ज्यादातर किराएदार थे। वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है और कहा कि उन्होंने अधिकारियों से राहत प्रयासों को बढ़ाने और घायलों को सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित करने के लिए कहा है।


 

Category