हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जयपुर, पटना, सूरत और विशाखापट्टनम के लिए जल्दी शुरू होगी फ्लाइट

 हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जयपुर, पटना, सूरत और विशाखापट्टनम के लिए जल्दी शुरू होगी फ्लाइट Good news for air passengers, flights to Jaipur, Patna, Surat and Visakhapatnam will start soon. cg news hindi news cg latest news cg big news khabargali

रायपुर(khabargali) स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से जल्दी ही जयपुर, पटना, सूरत और विशाखापट्टनम के लिए फ्लाइट शुरू होगी। 27 अक्टूबर से विंटर सीजन के शुरू होते ही विमानन कंपनियां नए डेस्टिनेशन के लिए फलाइट शुरू करने की तैयारी में जुटी हुई हैं। 11 नवंबर को विस्तारा एयरलाइंस का एयर इंडिया में विलय होने के बाद बदलाव होगा। 

साथ ही यात्रियों की संख्या को देखते हुए इंडिया की फ्लाइट कुछ नए शहरो के लिए शुरू होगी। इसके लिए पहले ही सर्वे कर रिपोर्ट बनाई गई है। हालांकि विमानन कंपनी द्वारा अभी तक अधिकृत रूप से घोषणा नहीं की गई है। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के निर्देश पर विंटर सीजन देशभर के एयरपोर्ट में उड़ान भरने वाले फ्लाइटों के जारी किया गया है। 

अंतरराष्ट्रीय उड़ान का रास्ता साफ

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से आगामी दिनों में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन हो सकेगा। रनवे 2284 मीटर से बढ़कर 3250 मीटर होने के बाद इसकी लंबाई 966 मीटर बढ़ गई है। इससे बडे़ एयरक्राफ्ट और कार्गो (मालवाहक विमान) भी आसानी से उतर जाएगें। इससे कारोबार बढ़ने के साथ ही देशभर में सामानों का परिवहन होने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा। हालांकि इस समय रायपुर से वाया दिल्ली, मुबंई, भुवनेश्वर और चेन्नई, हैदराबाद से बैंकाक, दुबई और श्रीलंका के साथ ही अन्य देशो के लिए फ्लाइट उड़ान भरती हैं। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों के शुरू होने पर यात्रियों को विदेश जाने के लिए देशभर के अन्य महानगरों तक दौड़ नहीं लगाने पडे़गी।
 

Category