
रायपुर (khabargali) सीएल शर्मा मुख्य संरक्षक की माताजी स्वर्गीय श्रीमती दुर्गा देवी शर्मा की स्मृति में खेला गया 42 विभागों के क्रिकेट मैच के फाइनल में कोष एवं लेखा को पराजित कर विकास आयुक्त की टीम प्रथम रही साथ ही महिला क्रिकेट टीम में इंद्रावती 11 वूमेंस क्रिकेट टीम ने ट्राइबल विभाग को 41 रन से पराजित कर जीत हासिल हासिल की ।
छत्तीसगढ़ संचालनलयीन (विभागाध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ, नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा इंद्रावती भवन क्रिकेट प्रतियोगिता में आज के महिला वर्ग के फाइनल मैच में आदिम जाति विभाग और इन्द्रावती 11 के बीच हुआ जिसमे इन्द्रावती 11 की महिला टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए फाइनल जीता। मैन ऑफ द मैच दीपिका वैरागढे रही जिन्होंने आल राउंड प्रदर्शन किया।
वहीं पुरुषों के क्रिकेट मैच विकास आयुक्त और कोष लेखा एवम पेंशन के बीच हुआ जिसमें विकास आयुक्त की टीम 63 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विजयी रही।फाइनल के इस मैच में ध्यानचंद अर्मो मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 4 विकेट और 20 रन बनाए। डॉ जितेंद्र ठाकुर एवम नवीन अग्रवाल ने बताया कि क्रिकेट मैच खेलने और देखने के लिए कर्मचारी- अधिकारियों में जबरदस्त उत्साह है। टूर्नामेंट मे प्लेयर को मैन ऑफ द मैच अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा प्रदान किया गया। विजेताओं को पुरुष्कार प्रदान करने वाले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। सी एल शर्मा, रामसागर कोशले, नवीन अग्रवाल, सुनील भूमरकर, पी आर ठाकुर, आर के अटले, पी आर अहीर, टाकेश ठाकुर, जयंत यादव, राजेश वरकड़े, सुनील भूमरकर, देवाशीष दास, अल्पना दाउ, मंजू कुजूर, गौरी छुरा, शरद शरदार, पुरुषोत्तमदास पमनानी एवम अन्य पदाधिकारी सहयोग प्रदान कर रहे हैं।









- Log in to post comments