Indravati Cricket League 2020

रायपुर (khabargali) सीएल शर्मा मुख्य संरक्षक की माताजी स्वर्गीय श्रीमती दुर्गा देवी शर्मा की स्मृति में खेला गया 42 विभागों के क्रिकेट मैच के फाइनल में कोष एवं लेखा को पराजित कर विकास आयुक्त की टीम प्रथम रही साथ ही महिला क्रिकेट टीम में इंद्रावती 11 वूमेंस क्रिकेट टीम ने ट्राइबल विभाग को 41 रन से पराजित कर जीत हासिल हासिल की ।