इंदिरा व राव सरकार में मंत्री रहे आदिवासी नेता अरविंद नेताम देंगे पार्टी से इस्‍तीफा, बना रहे नई पार्टी

Tribal leader Arvind Netam, who was a minister in Indira and Rao governments, will resign from the party, forming a new party, Chhattisgarh, khabargali

रायपुर (khabargali) प्रदेश के बड़े कद्दावार आदिवासी नेताओं में शामिल अरविंद नेताम (81 वर्ष) कांग्रेस को छोड़कर अपनी नई क्षेत्रीय पार्टी बनाने जा रहे हैं। बस्‍तर में कांग्रेस पार्टी को खड़ा करने में नेताम की भूमिका महत्‍वपूर्ण मानी जाती है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पीवी नरसिम्‍ह राव के मंत्रिमंडल में नेताम मंत्री रह चुके हैं, लेकिन फिर अब उनका कांग्रेस से मोह भंग हो गया है। नेताम ने नई राजनीतिक पार्टी के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नेताम के अनुसार पार्टी के पंजीयन के लिए आवेदन कर दिया गया है।

उनके करीबी सूत्रों के अनुसार राज्‍य में लगातार हो रही आदिवासी हितों की अनदेखी, बस्‍तर में धर्मांतरण और कांग्रेस में हो रही लगातार उपेक्षा की वजह से नेताम बेहद दुखी हैं।

Category