इंद्रावती भवन स्थित कार्यालयों में ED की दबिश, बड़ी मात्रा मेें दस्तावेज जब्त किए .. कई दफ्तर किए सील

ED raids offices located in Indravati Bhawan, seized a large amount of documents, sealed many offices Chhattisgarh News, khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां जहां तेज है, वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने अलग अलग विभाग मुख्यालयों पर दबिश जारी है। ईडी की टीम ने आज छत्तीसगढ़ शासन के अलग-अलग विभाग मुख्यालयों में दबिश दी है। नया रायपुर स्थित जीएसटी कार्यालय, सिंचाई विभाग, पर्यावरण विभाग और श्रम विभाग में दस्तावेजों की जांच की जा रही है। वहीं जानकारी अनुसार बुधवार दोपहर ईडी अफसरों की टीम के साथ नवारायपुर स्थित इंद्रावती भवन भी पहुंची। टीम के साथ सेंट्रल फोर्स के जवान भी शामिल रहे। जिस वक्त ईडी ने इंद्रावती भवन में दबिश दी उस वक्त श्रमायुक्त दफ्तर इंद्रावती भवन में अफसरों की मीटिंग चल रही थी। उस वक्त अन्य श्रम कर्मकार मंडल के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे। तभी ईडी की टीम ने दबिश दी और जांच-पड़ताल की। वहां पहुंचते ही ईडी ने सारे लोगों के मोबाइल फोन ले लिए और दफ्तर की तलाशी चालू कर दी। सूत्रों का कहना है कि देर शाम तक जांच चली। बड़ी मात्रा मेें दस्तावेज ईडी ने अपने साथ जब्त किए हैं। कई दफ्तरों और कमरों को जांच पूरी होने तक सील कर दिया गया है। ताजा छापेमारी के बारे में ईडी ने अभी तक कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है।

Category