
जिला व प्रदेश स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का होगा आयोजन
16 नवंबर को रायपुर में विशाल कीर्तन समागम
रायपुर (खबरगली) सिक्खों के नौवें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर जी के 350वीं शहीदी शताब्दी दिवस पर असम के धुबड़ी साहिब से निकली नगर कीर्तन यात्रा 17 सितंबर को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी। यह शहीदी नगर कीर्तन यात्रा सुबह 10 बजे कवर्धा व बेमेतरा होते हुए बिलासपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी।18 सितंबर को यात्रा बिलासपुर से आरम्भ होकर पाली कटघोरा होते हुए रात्रि कोरबा में रुकेगी। 19 सितंबर को रायगढ़ झारसुगड़ा होते हुए संबलपुर में तथा 20 सितंबर को बरगढ़ सरायपाली बसना होते हुए रायपुर के टाटीबंध गुरुव्दारा में विश्राम करेगी।
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह छाबड़ा ने होटल बेबीलान में रायपुर के विभिन्न गुरुव्दारों के प्रतिनिधि और सिक्ख संगठनों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धर्म की चादर कहे जाने वाले सिक्खों के 9 वें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर की शहादत के 350 साल पूरे होने पर उनकी बहादुरी और बलिदान की जानकारी और देशवासियों को प्रेरणा देने के लिए यह यात्रा प्रारंभ हुई है। यह यात्रा असम से आरम्भ होकर देश के विभिन्न प्रांतों से हो कर गुजरेगी। 21 अगस्त से प्रारंभ हुई शहीदी नगर कीर्तन यात्रा का समापन 21 नवंबर को पंजाब के केसगढ़ साहिब में होगा।
श्री छाबड़ा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में गुरु तेगबहादरु जी के प्रेरक जीवन और सिक्ख समाज के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराने के लिए स्कूल स्तर पर छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश के 33 जिलों के 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के लिए प्रदेश के सभी प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से सिक्ख समाज के 10 प्रमुख व्यक्ति आयोजन के व्यवस्थित करनें में अपना योगदान देगें। निबंध प्रतियोगिता का मूल्यांकन सिक्ख इतिहास के जानकारों व्दारा किया जाएगा। यह निबंध प्रतियोगिता दो स्तर पर होगी। पहले जिला स्तर पर फिर राज्य स्तर पर। जिला स्तर पर तीन विजताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। जिला स्तर के विजेताओं को राजधानी रायपुर आमंत्रित कर सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता की जाएगी। इसमें तीन विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
इसी तरह से 16 सितंबर को श्री गुरुतेगबादुर जी की शहादत को याद करने के लिए रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में एक कीर्तन समागम होगा। गुरुबानी कीर्तन में एक जैसी वेशभूषा में एक हजार बच्चों व्दारा कीर्तन का गायन किया जाएगा। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को मैडल व सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा द्वारा बुलाई गई बैठक में शिरोमणी गुरुव्दारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) अमृतसर के धर्म प्रचारक सरदार बलविंदर सिंह, एसजीपीससी के उपाध्यक्ष सरदार राजिंदर सिंह, ओएसडी सरदार सतवीर सिंह जी, समाजसेवी सरदार बलदेव सिंग भाटिया , सरदार जी एस बाम्बरा, सरदार जगजीत सिंह खनूजा और रायपुर के विभिन्न गुरुव्दारों के और विभिन्न सिक्ख सगंठनों के पदाधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे।
- Log in to post comments