Guru Teg Bahadur 350th Martyrdom Yatra starting from Assam will arrive in Raipur on 20th

जिला व प्रदेश स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का होगा आयोजन

16 नवंबर को रायपुर में विशाल कीर्तन समागम

 रायपुर (खबरगली) सिक्खों के नौवें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर जी के 350वीं शहीदी शताब्दी दिवस पर  असम  के धुबड़ी साहिब से  निकली नगर कीर्तन यात्रा 17 सितंबर को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी। यह शहीदी नगर कीर्तन यात्रा सुबह 10 बजे कवर्धा व बेमेतरा होते हुए बिलासपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी।18 सितंबर को यात्रा बिलासपुर से आरम्भ होकर पाली कटघोरा होते हुए रात्रि कोरबा में रुकेगी। 19 सितंबर को रायगढ़ झारसुगड़ा होते हुए संबलपुर में तथा 20 सितंबर को बर