IPL की तर्ज पर होगा FCC कप सीज़न 2 क्रिकेट टूर्नामेंट

FCC Cup Season 2 cricket tournament will be held on the lines of IPL, sponsored by AT Jewelers, excellent players will get attractive rewards, organized by Vivek Bhojwani, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

AT ज्वैलर्स ने किया प्रायोजित, उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मिलेंगे आकर्षक इनाम

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर में FCC कप सीज़न 2 क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण उत्साह और उत्सव के साथ हुआ। यह आयोजन विवेक भोजवानी और उनकी FCC कमेटी द्वारा आयोजित किया गया। ख़ास बात यह है इसका आयोजन IPL की तर्ज पर किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट उत्सव में अपने हुनर और जोश का परिचय देने के लिए शहर के 12 टीमों और लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। विवेक ने बताया की यह टूर्नामेंट 26 फरवरी से रियाज क्रिकेट एकेडमी छेरिखेड़ी में शुरू होगा। इस टूर्नामेंट से रायपुर की एक नई पहचान बनेगी और छत्तीसगढ़ के उभरते खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का एक सुनहरा मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक हैं AT ज्वैलर्स कोतवाली हैं। टूर्नामेंट में विजयी टीम और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आकर्षक इनाम मिलेंगे।

Category