जैन दादाबाड़ी में गुरुवार से 3 दिन निशुल्क लगेगा कोरोना का टीका

Free Kovid 19 Vaccination Center, Bhagwan Mahaveer Birth Welfare, Indian Jain Organization, Shri Rishabhdev Jain Temple Trust, Dr.  Meera Baghel, Pankaj Chopra, General Secretary Manoj Lunkad, Treasurer CA Rajesh Golchha, Coordinator Reenu Golchha, Zone Secretary Vaibhav Golchha, Raipur, Khabargali

भगवान महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर भारतीय जैन संगठना व श्री ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट की पहल

रायपुर (khabargali) भगवान महावीर जन्मकल्याण महोत्सव अप्रैल में मनाया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय जैन संगठना और श्री ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट तीन दिवसीय निशुल्क कोविड 19 टीकाकरण केंद्र लगाने जा रहा है। गुरुवार सुबह 10 बजे एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल और बीजेएस राष्ट्रीय सचिव संजय सिंघी इसका उद्घाटन करेंगे। आगामी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा, महासचिव मनोज लुंकड़, कोषाध्यक्ष सीए राजेश गोलछा समेत मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम समन्वयक रीनू गोलछा, जोन सचिव वैभव गोलछा ने बताया कि 27 मार्च तक सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच टीकाकरण किया जाएगा। 45 से 59 वर्ष की आयु के लोग यहां निशुल्क टीका लगवा सकेंगे। इच्छुक लोग आरोग्य सेतु एप पर पंजीयन करवा सकते हैं अथवा अपनी मेडिकल रिपोर्ट और आधार कार्ड की कॉपी मोबाइल नंबर 9424226700 पर वॉट्सएप कर सकते हैं।