जेल भेजे जाएंगे अनवर ढेबर और अरविंद सिंह, पीएमएलए कोर्ट में EOW ने किया पेश

Anwar Dhebar and Arvind Singh will be sent to jail, EOW presented them in PMLA court, Khabargali

रायपुर (khabargali) बहुचर्चित तीन हजार करोड़ के आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तार आरोपियों की छह दिन की रिमांड खत्म होने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने आज पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। इनमें अनवर ढेबर, अरविंद सिंह समेत अरुणपति त्रिपाठी शामिल हैं। इसके पूर्व एसीबी ने तीनों से आमने सामने पूछताछ पूरी कर ली है। समझा जा रहा है कि एसीबी त्रिपाठी की रिमांड मांग सकती है जबकि शेष दो को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाएगा। ईओडब्लू ने रिमांड बढ़ाने का आवेदन लगाया है।

इससे पहले ईओडब्लू ने ईडी की रिपोर्ट पर जिन 71 लोगों के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर की है, उसमें आबकारी अफसर, बड़े और छोटे शराब कारोबारी, होलोग्राम व्यवसायी, एनजीओ, सिक्योरिटी कंपनियां तथा कर्मचारी उपलब्ध करवाने वाली एजेंसियां तथा शराब बोतल में भरनेवाली और ट्रांसपोर्ट करनेवाली एजेंसियां हैं। इनमें से ईओडब्लू,काफी अफसरों के यहां छापे मारकर और 6 घंटे तक पूछताछ कर काफी जानकारी जुटा चुकी हैं।

Category