EOW presented them in PMLA court

रायपुर (khabargali) बहुचर्चित तीन हजार करोड़ के आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तार आरोपियों की छह दिन की रिमांड खत्म होने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने आज पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। इनमें अनवर ढेबर, अरविंद सिंह समेत अरुणपति त्रिपाठी शामिल हैं। इसके पूर्व एसीबी ने तीनों से आमने सामने पूछताछ पूरी कर ली है। समझा जा रहा है कि एसीबी त्रिपाठी की रिमांड मांग सकती है जबकि शेष दो को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाएगा। ईओडब्लू ने रिमांड बढ़ाने का आवेदन लगाया है।