जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत, जाँच में जुटी FSL की टीम

जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत, जाँच में जुटी  FSL की टीम  Two youths died after drinking poisonous liquor, FSL team engaged in investigation cg news hindi news cg big news latest news khabargali

जांजगीर-चांपा (khabargali) छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बुड़गहन गांव में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक की जान बच गई। बलौदा थाना क्षेत्र के इस मामले ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। मृतकों की पहचान रूपेश सांडे और शिवा बंजारे के रूप में हुई है, जबकि सुखसागर कुर्रे नामक युवक सुरक्षित है। घटना के बाद पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया और मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं।

शराब में मिलावट का शक, FSL टीम जुटी जांच में

पुलिस और एफएसएल टीम यह जानने में जुटी है कि शराब में किस तरह की मिलावट की गई थी जिससे यह हादसा हुआ. जांच के लिए शराब के नमूने लिए गए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पीने से युवकों की हालत बिगड़ने का कारण क्या था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट होगा कि जहरीले पदार्थ की वजह से ही दोनों युवकों की मौत हुई या अन्य कारण थे।

रात के समय हुआ हादसा, अचानक बिगड़ी तबीयत

घटना रात के समय हुई जब तीन युवक रूपेश, शिवा और सुखसागर शराब का सेवन कर रहे थे. शराब पीते समय अचानक रूपेश और शिवा की तबियत बिगड़ गई. हालत बिगड़ने पर दोनों को तुरंत बलौदा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीसरे युवक सुखसागर की जान बच गई, जिससे अब पुलिस को घटना की सटीक जानकारी मिलने की संभावना हैं।

Category