जाँच में जुटी FSL की टीम Two youths died after drinking poisonous liquor

जांजगीर-चांपा (khabargali) छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बुड़गहन गांव में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक की जान बच गई। बलौदा थाना क्षेत्र के इस मामले ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। मृतकों की पहचान रूपेश सांडे और शिवा बंजारे के रूप में हुई है, जबकि सुखसागर कुर्रे नामक युवक सुरक्षित है। घटना के बाद पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया और मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं।

शराब में मिलावट का शक, FSL टीम जुटी जांच में