जल जीवन मिशन : जगदलपुर परिक्षेत्र को मिली 12.97 करोड़ रुपए की राशि की सौगात

Jal jeevan misson, minister, guru rudrakumar, khabargali

रायपुर (khabargali) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर जल जीवन मिशन अंतर्गत रायपुर परिक्षेत्र के लिए 12.97 करोड़ रुपए की सौगात मिली है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल व्यवस्था के लिए कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर जगदलपुर परिक्षेत्र के अधीनस्थ खंड कार्यालयों के लिए जल जीवन मिशन के तहत कुल 12 करोड़ 97 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। जिसके तहत जगदलपुर को 2 करोड़ 30 लाख, दंतेवाड़ा को एक करोड़ 33 लाख, सुकमा को एक करोड़ 20 लाख, बीजापुर को 94 लाख, नारायणपुर को एक करोड़ 20 लाख, कोंडागांव को 3 करोड़ 50 लाख, और कांकेर को 2 करोड़ 50 लाख रूपए की राशि स्वीकृत दी गई है।

Category

Related Articles