जल्द बंद होगा कुम्हारी टोल प्लाजा, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिया आश्वासन

Kumhari toll plaza will be closed soon, Union Minister Gadkari gave assurance, former MLA Vikas Upadhyay met Transport Minister Nitin Gadkari, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) रविवार को नागपुर में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने मुलाकात कर कुम्हारी टोल प्लाजा बंद कराए जाने की मांग को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए नियम कंडिका का हवाला देते हुए बताया कि 60 किलोमीटर के दायरे में दो टोल प्लाजा का संचालन नहीं होना चाहिए लेकिन छत्तीसगढ़ में इन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कुम्हारी टोल प्लाजा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में अन्य भी ऐसे टोल प्लाजा है जो 60 किलोमीटर के दायरे के अंतर्गत आते हैं और किस प्रकार इन अवैध टोल प्लाजा का संचालन हो रहा है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आश्वासन दिया कि हम बहुत जल्द कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद कर देंगे एवं छत्तीसगढ़ के अन्य टोल प्लाजा की भी जानकारी मंगा कर उस पर भी निर्णय लेंगे। 

उपाध्याय ने बताया कि विगत कई वर्षों से लगातार कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने की मांग को लेकर आंदोलन किए जा रहे हैं और इन इस आंदोलनों में सहभागिता के लिए सत्ता पक्ष के सांसदों से भी सहयोग की मांग की गई थी। अगर शीघ्र बंद करने का निर्णय नहीं किया गया तो दिल्ली स्थित जंतर मंतर और गडकरी नागपुर निवास में प्रदर्शन किया जाएगा।

Category