
रायपुर (रायपुर) जम्मू-कश्मीर के फुलगांव क्षेत्र में हुए कायराना आतंकी हमले में मासूम नागरिकों की शहादत पर युवा कांग्रेस रायपुर ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस जघन्य हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई, जिससे पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। युवा कांग्रेस रायपुर द्वारा आयोजित यह विरोध प्रदर्शन जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप के निर्देशानुसार और उनकी उपस्थिति में, जिला महासचिव ताजुल अहमद के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तान का पुतला दहन कर अपना आक्रोश प्रकट किया।
ताजुल अहमद, जिला महासचिव ने कहा- "यह हमला मानवता पर सीधा प्रहार है। हम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा और निर्णायक कदम उठाया जाए।" कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा: "देश को ऐसे हमलों से बचाने के लिए एकजुटता और कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। युवा कांग्रेस हर मोर्चे पर देश के साथ खड़ी है।" प्रदर्शन के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही। यह शांतिपूर्ण लेकिन सशक्त प्रदर्शन आतंकवाद के खिलाफ युवाओं की आवाज बना।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रदेश सचिव आसिफ खान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मिडिया कोऑर्डिनेटर ऋषभ चंद्राकर,जिला सचिव शेख रफीक,उत्तर विधानसभा अध्यक्ष पलाश मल्होत्रा,विशाल राजानी विधानसभा सचिव अब्दुल अलीम, एनएसयूआई प्रदेश प्रवक्ता शाहिद खान, शहनवाज सिद्दीकी, एवं मुस्लिम समाज के सीरत कमेटी के अध्यक्ष सोहेल सेठी मौजूद थे।

- Log in to post comments