जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप

रायपुर (रायपुर) जम्मू-कश्मीर के फुलगांव क्षेत्र में हुए कायराना आतंकी हमले में मासूम नागरिकों की शहादत पर युवा कांग्रेस रायपुर ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस जघन्य हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई, जिससे पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। युवा कांग्रेस रायपुर द्वारा आयोजित यह विरोध प्रदर्शन जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप के निर्देशानुसार और उनकी उपस्थिति में, जिला महासचिव ताजुल अहमद के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तान का पुतला दहन कर अपना आक्रोश प्रकट किया।