जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) ने अपनी पहली सूची जारी की

Janata Congress Chhattisgarh  released its first list, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। जारी सूची में पार्टी ने 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस सूची में पार्टी ने राजनांदगांव, बस्तर, जगदलपुर सहित कई हॉट सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। राजनांदगांव से जेसीसीजे ने शमशुल आलम को चुनावी मैदान में उतारा है। उनका सीधा मुकाबला भाजपा उम्मीदवार रमन सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन से होगा। वहीं, कोंटा से देंवेंद्र तेलाम को मौका दिया गया है। यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता और भूपेश सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पिछले कई चुनाव से कब्जा है। ऐसे यहां से देंवेंद्र तेलाम का जीत पाना आसान नहीं होगा। कोंडागांव सीट पर जेसीसीजे ने शंकर नेताम पर भरोसा जताया है, जहां से कांग्रेस के मोहन मरकाम मैदान में हैं। चित्रकोट सीट पर नजर डालें तो यहां जेसीसीजे से भरत कश्यप और कांग्रेस से दीपक बैज का मुकाबला होगा।

देखें लिस्ट

Janata Congress Chhattisgarh (J) released its first list, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali

 

Category