
पार्षद बंटी होरा, जिला सचिव कांग्रेस कमेटी के जिला जीत सिंह और शहर कांग्रेस सचिव मनोज ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
रायपुर (खबरगली) टिकट कटने वालों की नाराजगी अब दिखने लगी है। शहीद हेमू कालाणी वार्ड से पार्षद हरदीप बंटी होरा ने अपनी पार्टी के टिकट काटे जाने के बाद निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। कांग्रेस ने हरदीप होरा की टिकट काटकर जी श्रीनिवास को प्रत्याशी घोषित किया है, जिसके कारण हरदीप बंटी होरा नाराज बताये जा रहे हैं। हरदीप बंटी होरा ने इस फैसले के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है। उनका कहना है कि टिकट कटने से वे काफी आहत हैं और अब वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला कर चुके हैं।
चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 के रहने वाले मनोज पाल ने कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र देते हुए अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज को भेज दिया है। पाल वर्तमान में शहर कांग्रेस के सचिव और प्रदेश महासचिव, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री थे।

वहीं वार्ड क्रमांक 4 यतियतन लाल वार्ड से चुनाव लड़ने का जज्बा रखने वाले जिला सचिव कांग्रेस कमेटी के जिला जीत सिंह ने भी टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से दिया इस्तीफा दे दिया है।

- Log in to post comments