
रायपुर (khabargali) भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर सदन में खूब हंगामा हुआ। जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। दरअसल, विधायक अजय चंद्राकर ने बलौदाबाजार में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस ने साय सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र रचा, एक समाज को आगे करके यह षड्यंत्र रचने की कोशिश की। बलौदाबाजार के कार्यक्रम में सदन के 2 विधायक मौजूद थे। जिनमें से टेंट और खाने का खर्च एक विधायक ने उठाया। जिसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी बहस हुई।
कांग्रेस विधायकों ने अजय चंद्राकर से माफी मांगने की बात कही। अजय चंद्राकर के वक्तव्य से कांग्रेस विधायक नाराज हो गए। कांग्रेस विधायकों ने अजय चंद्राकर के वक्तव्य का बहिष्कार किया। इसके साथ ही यह फैसला लिया कि पूरे सत्र में अजय चंद्राकर के वक्तव्य का कांग्रेस बहिष्कार करेगी।
- Log in to post comments