कांग्रेसी नेता के घर दिनदहाड़े डकैती

Robbery in broad daylight, according to the information received by the Congress leader, Takeshwar Patel, resident of Darrighat, District Secretary of Congress, masked dacoit, Justice of Chhattisgarh, Bilaspur, Khabargali

छत्तीसगढ़ का मामला: 9 नकाबपोशों ने बंदूक की नोंक पर महिलाओं को बंधक बना की लाखों की लूट

Robbery in broad daylight, according to the information received by the Congress leader, Takeshwar Patel, resident of Darrighat, District Secretary of Congress, masked dacoit, Justice of Chhattisgarh, Bilaspur, Khabargali

बिलासपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से बड़ी ख़बर आई है यहाँ एक कांग्रेसी नेता के मिली जानकारी के अनुसार दर्रीघाट निवासी टाकेश्वर पटेल कांग्रेस के जिला सचिव हैं। जिनके यहाँ गुरुवार की सुबह करीब 11से 12 बजे के बीच 8 से 9 लोगों ने दिनदहाड़े डकैती की घटना को दिया अंजाम । ये पूरा मामला मस्तूरी इलाके के लिमतरा (दर्रीघाट)की है। जहाँ कांग्रेस नेता के घर नकाबपोश डकैतों ने बंदुक अड़ाकर दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया है।

सूत्रों की माने तो हमलावरों ने बंदुक की नोक पर अलमारी से सोने-चांदी के गहने व नगदी ढाई लाख समेत 5 लाख की संपत्ति लूटकर फरार हो गए। पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई, दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के समय टाकेश्वर पटेल घर से बाहर थे। उसी समय 8-9 लोग हेलमेट व मास्क लगाए उनके घर पहुंचे और बंदुक दिखाकर महिलाओं को धमकाने लगे। डकैतों ने महिला के हाथ को रस्सी से बांध दिया और अलमारी खोलकर उसमें रखे सोने-चांदी के गहनों के साथ ही नगदी लूटकर फरार हो गए। उनके जाने के बाद वारदात की सूचना ताकेश्वर पटेल को दी गई। खबर मिलते ही आईजी रतनलाल डांगी,SP पारुल माथुर के साथ ही थाना प्रभारी प्रकाश कांत व भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई है। और शहर में नाकेबंदी कर घटना की सूचना कंट्रोल रूम को भी दी गई। इसके साथ ही कंट्रोल रूम ने सभी थानों में नाकेबंदी के लिए पाइंट दिया है। और जांच की जा रही है कि आरोपी कहाँ से आए थे और किधर गए है।

Category