कई कंपनियों के नाम से नकली इंजन ऑयल तैयार कर बेचने वाला गुरू कृपा ट्रेडिंग का संचालक गिरफ्तार

Khamtrai Police, Fake Engine Oil Seller, Big Action, Guru Kripa Trading at Ashok Vihar Gondwara, Director Agamdeep Chhabra, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी की खमतराई पुलिस ने नकली इंजन ऑयल विक्रेता पर बड़ी कार्रवाई की है। अशोक विहार गोंदवारा स्थित गुरू कृपा ट्रेडिंग के संचालक अगमदीप छाबड़ा अलग-अलग कंपनियों के नाम से नकली इंजन ऑयल तैयार कर काफी दिनों से बेच रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खमतराई पुलिस ने आज अचानक वहां दबिश दी और नकली इंजन ऑयल बेचते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने अशोक विहार गोंदवारा स्थित गुरू कृपा ट्रेडिंग कंपनी में अचानक दबिश दी। जहां गोदाम में एक व्यक्ति उपस्थित मिला जिससे पूछताछ करने पर उसे अपना नाम अगमदीप छाबड़ा तथा स्वयं को ट्रेडिंग कंपनी का संचालक होना बताया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा कंपनी की तलाशी लेने पर कंपनी के गोडाउन से हीरो, बाइजर, मोटो गोल्ड, वेस्को, हाई मसण्ड्स, फीरो, पॉवर एवं बस्टर के आधा लीटर, 01 लीटर एवं 05 लीटर के डिब्बों सहित 08 ड्रमों में 830 लीटर कुल 1135 लीटर गुणवत्ताहीन रिफाईन नकली इंजन ऑयल होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अगमदीप छाबड़ा से उक्त इंजन ऑयल पैकिंग करने एवं बिक्री करने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज मांगने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। जिस पर आरोपी अगमदीप छाबड़ा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त मशरूका कीमती लगभग 1,88,100 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 519/22 धारा 420 भादवि. एवं 63, 65, 68 कापी राईट एक्ट 1957 का मामला दर्ज किया गया।

Category