कलर्स मॉल, पचपेड़ी नाका में शनिवार और रविवार को "शॉपिंग हब एक्जीबिशन" का होगा भव्य आयोजन

A grand "Shopping Hub Exhibition" will be organized on 5th and 6th July at Colors Mall, Pachpedi Naka, Riya Collection and Pink Jewellery, various types of clothes, jewellery, decoration items and various pure home-made food items made by domestic women will be available at affordable prices, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

सावन मेले में घरेलू महिलाओं के दिखेंगे हुनर

A grand "Shopping Hub Exhibition" will be organized on 5th and 6th July at Colors Mall, Pachpedi Naka, Riya Collection and Pink Jewellery, various types of clothes, jewellery, decoration items and various pure home-made food items made by domestic women will be available at affordable prices, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) रिया कलेक्शन एवं पिंक ज्वेलरी द्वारा कलर्स मॉल, पचपेड़ी नाका, रायपुर में 5 और 6 जुलाई को सावन स्पेशल "शॉपिंग हब एक्जीबिशन" (Shopping Hub Exibition) का आयोजन किया जा रहा है । इस एक्जीबिशन की विशेषता है कि इसमें घरेलु महिलाओं द्वारा बनाए विविध प्रकार के वस्त्र, ज्वेलरी, सजावट के सामान एवं घर की बनी विभिन्न शुद्ध खाद्य सामग्री किफायती दाम में उपलब्ध होंगे।

इन सामग्रियों का होगा आकर्षण 

एक्जीबिश में राखियां, चाँदी के समान, सजावट के सामान , सुगंधित मोमबत्तियां, नेल आर्ट, होम मेड आइटम्स , गिफ्ट हमपर्स, कुर्तियां, साड़ियां, कोलकाता स्पेशल साड़ियां, डीजाईनर कुर्ती, इंडो वेस्टर्न, ज्वेलरी, फुट वियर , कॉस्मेटिक्स, होम मेड फ़ूड आइटम्स, बंदनवार, भगवान के पोशाक जैसे और भी बहुत कुछ सामग्री उपलब्ध होगी।

अगर कोई माता या बहनें इस आयोजन का हिस्सा बनना चाहती हैं तो नीचे दिए गए नम्बर पर संपर्क कर सकते है -  918770136593, 6266564556

 

Category