Riya Collection and Pink Jewellery

रायपुर (खबरगली) रक्षाबंधन एवं सावन के अवसर पर रिया कलेक्शन और पिंक ज्वेलरी द्वारा कलर्स मॉल पचपेड़ीनाका में शॉपिंग हब एक्सहिबिशन ( shoping Hub Exhibition) का भव्य आयोजन 26 जुलाई से को किया जा रहा है, आज इस सावन मेला का अंतिम दिन हैँ । यहां पर आपको विभिन्न प्रकार क़ी राखियां, कपड़े, ज्वैलरी, भगवान के पोषक, घर की बने व्यंजन, सिल्वर कॉइन, प्रॉपर्टी खरीदने से सम्बंधित स्टाल उपलब्ध हैँ।