कॉलेज छात्रों के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू,1000 से अधिक बेटियां हो रही लाभान्वित

Free bus service started for college students, more than 1000 daughters are getting benefited Chhattisgarh News Raipur news hindi news big news latest news khabargali

कवर्धा (khabargali) पंडरिया विधानसभा की महाविद्यालय में पढ़ने वाली बेटियों के लिए निःशुल्क बस सेवा आज से प्रारम्भ हो गई है। विधायक भावना बोहरा ने बताया कि कवर्धा, पिपरिया,सहसपुर लोहारा, पांडातराई एवं पंडरिया महाविद्यालय हेतु कुल 8 बसों के विभिन्न ग्राम व क्षेत्रों में आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। सभी बेटियों और उनके परिजनों को बधाई; बेटियों को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। 

पूर्व में 3 बसें संचालित थीं, अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के करकमलों से 5 नई बसों को जोड़ते हुए कुल 8 बसें पूरे विधानसभा क्षेत्र की बेटियों को महाविद्यालय आने-जाने की सुरक्षित और निःशुल्क सुविधा प्रदान कर रही है। हमारा लक्ष्य है कि 1000 से अधिक बेटियां इस सेवा से लाभान्वित हों और शिक्षा के माध्यम से अपने सपनों को साकार करें।
 

Category