कोरोना ब्लास्ट : छत्तीसगढ़ में 51 नए पॉजिटिव मिले, राजधानी में 3 नए मरीज

Corona virus, chhattisgarh, khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में ब्लास्ट हुआ है . मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को कुल नए 51 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. चौकाने वाली बात है कि सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज महासमुंद जिले में 18 नए केस मिले हैं. वहीं रायपुर में 3 नए मरीज सामने आए हैं. अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजो की संख्या बढ़ कर 383 हो गई है.अभी तक छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक की मौत हुई है. उल्लेखनीय है कि बीरगांव के फैक्ट्री में कार्यरत युवक कोरोना की चपेट में आया था.

रविवार 12 बजे की यह थी स्थिति

राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार रात 12 बजे तक की स्थिति में कुल 51 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई. इसमें महासमुंद जिले से 18, जशपुर से 16, कोरबा से 5, रायपुर से 3, बिलासपुर से 2, सरगुजा से 2, बालोद से 2, कांकेर, राजनांदगांव से 1-1 मरीजों की पहचान हुई. रायपुर व बिलासपुर में पाए गए 2 पॉजिटिव मरीज एसआरएल प्राइवेट रायपुर द्वारा जांच में पाए गए हैं.

कितने- कहाँ हैं भर्ती

नए कोरोना संक्रमित मरीजों को मिला कर अब एम्स रायपुर में 77, कोविड माना अस्पताल में 89, कोविड बिलासपुर अस्पताल में 50, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में 49, मेडिकल कॉलेज , राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में 35, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में 27 एवं जगदलपुर में 5 मरीज भर्ती हैं.

1392 मरीजों की रिपोर्ट है

अप्राप्त छत्तीसगढ़ प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 69152 संभावित लोगों की पहचान कर सेंपल जांच किए गए हैं. इसमें 67268 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 1392 की जांच जारी है.

Related Articles