कोरोना विस्फोट: आज मिले 76 नये कोरोना मरीज ..कल देर रात 52 मिले थे..मचा हड़कंप

Corona virus, chhattisgarh, khabargali

2 डाक्टर व 1 पत्रकार की बेटी भी कोरोना पॉजीटिव

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में भयावह तरीके से कोरोना की रफ़्तार तेज होती जा रही है । प्रदेश में आज गुरुवार को 76 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 52 संक्रमित मरीज बुधवार को देर रात मिले थे। इस तह से पिछले 24 घंटे में 128 कोरोना मरीज मिले। हालात को देख प्रशासन में हड़कंप मच गया ही। प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर अब 590 से ज्यादा हो गई है |

मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में ही 24 घंटे के भीतर 8 कोरोना के मरीज मिले । आज बिलासपुर में 17, महासमुंद में 17, रायगढ़ में 1, गरियाबंद में 3, बलौदाबाजार में 3, जांजगीर चांपा में 1 और सूरजपुर में दो नये मरीज मिले हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ में आज जो 27 नये मरीज मिले थे, उनमें 14 जशपुर, 4 कबीरधाम और राजनांदगांव के अलावे रायपुर के 3 मरीज शामिल हैं। पिछले 72 घंटे में 3 डाक्टर कोरोना की चपेट में आये हैं। ये सभी डाक्टर सिम्स में पदस्थ हैं। इससे पहले एक डेंटिस्ट कोरोना की चपेट में आये थे, जबकि आज दो डाक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव मिली है। इसी तरह से आज रायपुर के एक पत्रकार की बेटी भी कोरोना पॉजीटिव मिली है |

Related Articles