कोर्ट का बड़ा फैसला, कालीचरण को 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया

Kalicharan Maharaj, indecent remarks on Mahatma Gandhi, the Father of the Nation, Raipur District Court, Justice Chetna Thakur, lawyers Mehal Jethani and Sharad Mishra, Hina Khan, Food Inspector Sanjay Dubey arrested, Chhattisgarh, Khabargali

खाद्य निरीक्षक भी गिरफ्तार… की थी बापू पर आपत्तिजनक टिप्पणी…

रायपुर (khabargali) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने मामले में रायपुर जिला कोर्ट में कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर पेश किया गया। जहां मामले में सुनवाई हुई। वहीं कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि कोर्ट में पेश करने से पहले कालीचरण की जांच कराई गई, जिसमें एंटीजन टेस्ट निगेटिव, BP, सुगर की सभी जांच में कालीचरन पास हो गए। मध्यप्रदेश की पुलिस भी कालीचरण को रिमांड में लेने के लिए कोर्ट पहुँची।

समर्थकों की भीड़ दिखी

कालीचरण महाराज को जब कोर्ट में पेश करने ले जाया जा रहा था तब समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान जय श्री राम, हर हर महादेव के नारे लगे। कोर्ट रूम में प्रवेश करते समय कालीचरण महाराज ने सबका अभिवादन भी किया। ऐसा लग रहा था मानो रायपुर पुलिस किसी बहुत बड़े सेलिब्रिटी को लेकर पहुंची हो।

कोर्ट में 2 घंटे बहस चली

गिरफ्तारी के बाद कालीचरण महाराज को जिला न्यायालय में जस्टिस चेतना ठाकुर की कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। कोर्ट में पेश होने के इस मामले में लगभग 2 घंटे तक बहस चली। कालीचरण की ओर से वकील मेहल जेठानी और शरद मिश्रा ने पैरवी की है। राज्य सरकार की ओर से हिना खान ने पैरवी की । इस दौरान पुलिस ने कालीचरण महाराज के लिए 1 दिन के रिमांड मांगी। बहस के बाद कोर्ट ने महाराज को 2 दिन के रिमांड पर भेज दिया।

खाद्य निरीक्षक संजय दुबे गिरफ्तार

Kalicharan Maharaj, indecent remarks on Mahatma Gandhi, the Father of the Nation, Raipur District Court, Justice Chetna Thakur, lawyers Mehal Jethani and Sharad Mishra, Hina Khan, Food Inspector Sanjay Dubey arrested, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर में पदस्थ सहायक खाद्य अधिकारी को निलंबन के बाद अब रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि संजय दुबे को महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर निलंबित कर दिया गया था। वहीँ गंज थाने में हीरा नागरचे की रिपोर्ट पर संजय दुबे के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Category