करिश्मा : विचित्र बच्ची का जन्म, 4 हाथ, 4 पैर, 2 दिल और एक सिर

karishma , strange baby born, chhapra, caesarean delivery, con join twin case, news,khabargali

छपरा (khabargali) छपरा शहर के श्यामचक मोहल्ले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक प्राइवेट नर्सिंग होम में सोमवार 12 जून की रात एक विचित्र बच्ची ने जन्म लिया. इस बच्ची के 4-4 हाथ-पैर, दो दिल, स्पाइनल कॉर्ड थे, लेकिन एक ही सिर था. इस बच्ची का जन्म नॉर्मल डिलीवरी नहीं हुई, बल्कि सीजेरियन डिलीवरी से हुआ था. कुदरत का यह अजूबा अपने जन्म लेने के महज 20 मिनट तक ही जीवित रह पाया.

डॉक्टर ने बताया कॉन ज्वाइन ट्वीन केस

नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार ने बताया, मेडिकल टर्म में इस तरह के बच्चों को कॉन ज्वाइन ट्वीन कहा जाता है.. जहां बच्चे जन्म से ही एक दूसरे से जुड़े रहते हैं. ऐसा तब होता है जब महिला के गर्भाशय में एक ही अंडे से दो बच्चे बनते हैं. इस प्रक्रिया में समय रहते दोनों अलग हो गए तो जुड़वां बच्चे पैदा होते हैं, लेकिन किसी कारणवश दोनों अलग नहीं हो पाते तो फिर उस परिस्थिति में ऐसे कॉन ज्वाइन ट्वीन बच्चों का जन्म होता है. भारत सहित दुनिया मे तमाम ऐसे उदाहरण हैं जिसमें इस तरह से जुड़े बच्चों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन करके अलग किया गया है. लेकिन इस बच्ची को 4-4 हाथ-पैर, दो दिल, दो स्पाईनल कॉर्ड होने के साथ-साथ एक ही सिर था. यह बहुत कम लोगों में ऐसा देखने को मिलता है. डॉक्टर के मुताबिक, ऐसे बच्चों के जन्म के समय भी गर्भवती महिला को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, ऑपरेशन के माध्यम से बच्ची का जन्म कराया गया. लेकिन 20 मिनट से कम ही समय में उसका मृत्यु हो गई.