लॉकडाउन का 15 वां दिन :परोपकार फॉउंडेशन की सार्थक पहल, गरीबों को वितरित किया भारी मात्रा में राशन के पैकेट

Paropkaar foundation, lockdown, corona virus, khabargali

राजधानी में कोरोना महामारी के चलते गरीबों और असहाय लोगों की सहायता के लिए शासन-प्रशासन के साथ-साथ हर व्यक्ति व सामाजिक संगठन जुटे हुए हैं

रायपुर (khabargali) गरीब व जरूरतमंद लोगों की समस्याओं को दूर करने व उन्हें भोजन तथा राशन उपलब्ध कराने के लिए समाजसेवी संगठन परोपकार फाउंडेशन द्वारा लॉकडाउन के चलते सराहनीय कार्य किया जा रहा है। फाउंडेशन द्वारा 26 मार्च से रोजाना लोगों को राशन वितरित किया जा रहा है। इसके साथ ही उनके द्वारा लोगों को सेनेटाइजर वितरित करने के साथ ही इस महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

रायपुर पुलिस व प्रशासन की सहायता से फाउंडेशन द्वारा ऐसे ही गरीब व असहाय लोगों को रोजाना राशन के पैकेट व भोजन का वितरण किया जा रहा है। पुलिस विभाग की सहायता से सोशल डिस्टेंसिंग और आवश्यक सावधानियों एवं निर्देशों का पालन करते हुए रोजाना लोगों को भोजन व राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में परोपकार फाउंडेशन द्वारा पाव एंड सॉस, दाल खिचड़ी एवं फ़ूड पैकेट ( जिसमें चावल, दाल, नमक, हल्दी) सेनेटाइजर व अन्य खाद्य सामग्री वितरण की जा रही है।

परोपकार फाउंडेशन द्वारा आज 7 अप्रैल 2020 को लॉकडाउन के 15 वे दिन रायपुर में 2350 पैकेट दाल खिचड़ी तथा 1000 पैकेट पाव एंड सॉस वितरित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में राहत सामग्री वितरण हेतु जनप्रतिनिधियों को राशन के पैकेट (जिसमें 5 किलो चांवल, आधा किलो दाल, 50 ग्राम हल्दी और आधा किलो नमक) दिया गया। जिसमें श्री नंदे साहू जी को 250 पैकेट राशन एवं रायपुर जिला में राशन वितरित करने हेतु रायपुर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल जी को 250 पैकेट राशन सहायता के रूप में दिया गया।

नोडल अधिकारी गौरव सिंह नंदे सेेहु (IAS) द्वारा गोदाम का सघन निरीक्षण

गरीबों व जरूरतमंद लोगों तक वितरित किए जा रहे भोजन व राशन का आज नोडल अधिकारी श्री गौरव सिंह जी द्वारा गोदाम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 8 अप्रैल से परोपकार फाउंडेशन द्वारा स्मार्ट सिटी के माध्यम से वितरित होने वाले राशन एवं भोजन सामग्री का निरीक्षण किया गया। उन्होंने इस पहल और जनसेवा हेतु फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। फाउंडेशन द्वारा गरीबों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए हैंड सेनेटाइजर का वितरण भी किया जा रहा है। परोपकार फाउंडेशन द्वारा इस मुहिम में रायपुर पुलिस का भरपूर सहयोग मिल रहा है। ऐसे कई लोग हैं जो रोजाना काम करके अपना जीवन यापन करते हैं और इस समय उन्हें भोजन को लेकर दिक्कत न हो और कोई भूखा न रहे इसी लक्ष्य के साथ परोपकार फाउंडेशन द्वारा यह सार्थक प्रयास किया जा रहा है और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।