महिंद्रा ट्रैक्टर से लदी ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटी, बाल-बाल बचा चालक

Trailer loaded with Mahindra tractor went out of control and overturned, driver narrowly escaped  cg news jagdalpur news cg hindi news khabargali

जगदलपुर (khabargali) राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रेलर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रेलर रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहा था और उसमें महिंद्रा ट्रैक्टर लदे हुए थे। ट्रेलर पलटने से सभी नई ट्रेक्टर क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसा भानपुरी और तारा गांव के बीच हुआ। राहत की बात यह रही कि ट्रक में सवार ड्राइवर और अन्य दो लोग, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार, ट्रेलर चालक नशे की हालत में था, जिसके चलते वह गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया। घटना के बाद भानपुरी थाने की पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 

हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई, जिससे यातायात बाधित हो गया। प्रशासन द्वारा जल्द ही मार्ग को साफ कराने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि यातायात सुचारु रूप से चालू हो सके।

Category