बाल-बाल बचा चालकTrailer loaded with Mahindra tractor went out of control and overturned

जगदलपुर (khabargali) राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रेलर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रेलर रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहा था और उसमें महिंद्रा ट्रैक्टर लदे हुए थे। ट्रेलर पलटने से सभी नई ट्रेक्टर क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसा भानपुरी और तारा गांव के बीच हुआ। राहत की बात यह रही कि ट्रक में सवार ड्राइवर और अन्य दो लोग, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।