मिक्स नेटबॉल चैंपियनशिप में छग ने जीता गोल्ड

Chhattisgarh won gold in Mix Netball Championship, Hanuman Awardee, Secretary of Chhattisgarh Mix Netball Association, Coach of Chhattisgarh team Sudhir Verma, Khabargali

रायपुर (khabargali) पांचवी फेडरेशन कप मिक्स नेटबॉल चैंपियनशिप के फायनल में छग की टीम ने कर्नाटका को 16-7 से पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। 2023 वेस्ट बंगाल में आयोजित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम पिछले वर्ष सीनियर नेशनल की विनर टीम होने के कारण पुल ए में रखा गया। अपने पुल में छत्तीसगढ़ की टीम ने असम को 29-14 से पराजित किया। उत्तरप्रदेश को 32-15 से पराजित किया, पश्चिम बंगाल को 39-6 से पराजित करते हुए सेमीफाइनल मैच में प्रीति बंछोर बिजौरा, अनिता अवस्थी, आकांक्षा , रवि एवं राहुल के प्रदर्शन से मेघालय को 31-17 से पराजित कर छत्तीसगढ़ मिक्स नेटबॉल की टीम फाइनल में कर्नाटका को 16 -7 से पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

श्री ऐश्वर्य पाठक, सोनिया पाठक, सरिता यादव, धीरेन्द्र वर्मा, अभिनव श्रीवास्तव एवं अंजलि सोनकर का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन अवार्डी तथा सांसद श्री प्रसुन बेनर्जी ने खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया। यह जानकारी हनुमान अवार्डी छत्तीसगढ़ मिक्स नेटबॉल संघ के सचिव छत्तीसगढ़ टीम के कोच श्री सुधीर वर्मा ने दी है।

Category