मीनल चौबे की नामांकन रैली से शहर हुआ भाजपामय,जुटी भारी भीड़

Meenal Chaubey's nomination rally made the city BJP-oriented, huge crowd gathered, Raipur, Khabargali

सांसद, विधायक, संगठन के पदाधिकारियों सहित पार्षद प्रत्याशी रहे शामिल

रायपुर (खबरगली) नगर निगम रायपुर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे और सभी वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों ने सैकड़ों की भीड़ के साथ आज संयुक्त नामांकन रैली की जिसमें सांसद,विधायक,संगठन के पदाधिकारियों सहित पार्षद प्रत्याशी और कार्यकर्ता शामिल रहे। ढोल धमान झंडे बैनर पोस्टर के साथ जबर्दस्त उत्साह लोगों में नजर आया। जो ये दर्शा रहा था कि प्रत्याशी चयन बिल्कुल योग्य और नारे बुंलद कर रहे थे शहरी सत्ता से भी खत्म होगा कांग्रेस का कुशासन आयेगा भाजपा का सुशासन। ये नामांकन नहीं विजय जुलूस है।

Meenal Chaubey's nomination rally made the city BJP-oriented, huge crowd gathered, Raipur, Khabargali

नामांकन रैली के दौरान रायपुर संभाग प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायकगण राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा व मोतीलाल साहू, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष रायपुर शहर रमेश ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, महामंत्री सत्यम दुआ, ओंकार बैस, जिला मंत्री अमित मैशरी सहित भाजपा के पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

इसके पूर्व श्रीमती मीनल चौबे ने अपने निवास में भगवान श्रीराम-सीता सहित अन्य विग्रहों का पूजन कर नामांकन रैली का शुभारंभ किया। कार्यकर्ताओं के साथ ही रायपुर के सभी वार्ड से स्वस्फूर्त आम जनता भी श्रीमती चौबे के समर्थन में रैली में शामिल हुई। जय श्रीराम के जयघोष के साथ मीनल चौबे अपने वाहन पर सवार हुईं। इसके साथ ही दोपहिया और चार पहिया वाहन के अलावा पैदल ही जब सैकड़ों की संख्या में भव्य रैली निकली तो पूरा शहर भगवा और भाजपामय दिखने लगा। शहर के विभिन्न चौराहों पर रैली के स्वागत करने के लिए जनता भी लालायित दिखी। रैली पर पुष्पवर्षा कर श्रीमती चौबे के प्रति समर्थन जताया।

Meenal Chaubey's nomination rally made the city BJP-oriented, huge crowd gathered, Raipur, Khabargali

पार्षद प्रत्याशी विशाल पाण्डेय, भगतराम हरवंश, मनमोहन मनहरे, नन्दकुमार साहू, अम्बिका साहू, खगपति सोनी, खेमकुमार सेन, आर्ची साहू, गोपेश कुमार साहू, देवदत्त द्विवेदी, मोहन साहू, साधना प्रमोद साहू, महेंद्र खोडियार, सूर्यकांत राठौर, राजेश देवांगन, गज्जू साहू, प्रमिला साहू, सोहन साहू, प्रीतम ठाकुर, अमन ठाकुर, गायत्री सुनील चंद्राकर, मीना ठाकुर, कृष्णा पंचुराम भारती, राधिका साहू, भोलाराम साहू, रामहीन कुरें, अवतारसिंह बागल, कृतिका जैन, कैलाश बेहरा, राजेश कुमार गुप्ता, पुष्पा रोहित साहू, प्रभा मनोज विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा, ज्ञानचंद चौधरी, घनश्याम रक्सेल, श्वेता विश्वकर्मा, दीपक जायसवाल, आनंद अग्रवाल, सुमन अशोक पाण्डेय, आशु चंद्रवंशी, सरिता दुबे, अम्बर अग्रवाल, अजय साहू, मुरली शर्मा, प्रीति परताले, संजना संतोष हियाल, संतोष साहू, महेश ध्रुव, अनामिका सिंह, गायत्री नौरंगे, उत्तरा सिंह, विनय पंकज निर्मलकर, मनोज जांगडे, सुषमा तिलक साहू, विनय प्रताप सिंह ध्रुव, सचिन मेघानी, अमर गिदवानी, श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, अंजलि जितेन्द्र गोलछा, रमेश सपहा, रवि सोनकर, बद्री प्रसाद गुप्ता, प्रमोद कुमार साहू, मनोज वर्मा, मंजू राजेंद्र सिंह यादव, श्याम सुंदर अग्रवाल, ममता तिवारी, दुर्गा यादराम साहू, महेंद्र औसर और अर्जुन यादव ने भी रैली में शामिल होकर नामांकन दाखिल किया।

Category