जुटी भारी भीड़

सांसद, विधायक, संगठन के पदाधिकारियों सहित पार्षद प्रत्याशी रहे शामिल

रायपुर (खबरगली) नगर निगम रायपुर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे और सभी वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों ने सैकड़ों की भीड़ के साथ आज संयुक्त नामांकन रैली की जिसमें सांसद,विधायक,संगठन के पदाधिकारियों सहित पार्षद प्रत्याशी और कार्यकर्ता शामिल रहे। ढोल धमान झंडे बैनर पोस्टर के साथ जबर्दस्त उत्साह लोगों में नजर आया। जो ये दर्शा रहा था कि प्रत्याशी चयन बिल्कुल योग्य और नारे बुंलद कर रहे थे शहरी सत्ता से भी खत्म होगा कांग्रेस का कुशासन आयेगा भाजपा का सुशासन। ये नामांकन नहीं विजय जुलूस है।