मंगलवार को सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती, पूरे प्रदेश में कल ड्राई डे घोषित

Counting of votes will start at 8 am on Tuesday, dry day declared in the entire state tomorrow, Chief Electoral Officer of Chhattisgarh Reena Baba Saheb Kangale, Lok Sabha Elections-2024, Khabargali

रायपुर (khabargali) लोकसभा चुनाव-2024 के 4 जून मंगलवार को नतीजे आएंगे। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के मतों की गणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि 4 जून को सुबह 8 बजे मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट्स के साथ होगी। कल 4 जून को पूरे प्रदेश में ड्राई डे घोषित किया इस दौरान कल प्रदेश में शराब नहीं बिकेगी। आबकारी विभाग की सभी 600 से अधिक दुकाने बंद रहेंगी। एक दिन के बंद से सरकार को करीब 35 करोड़ रूपए का नुकसान होगा।

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने पत्रकार वार्ता में मतगणना की तैयारियों के संबंध जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले पोस्टल बैलेट्स की गिनती 8 बजे से 8:30 तक होगी। 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 94 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 33 जिलों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना जिला मुख्यालय में होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। कुछ लोकसभा क्षेत्र में 21 टेबल लगाया गया है। 12 से लेकर 24 राउंड तक मतगणना चलेगी। वहीं मतगणना के दौरान तीन लेयर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके लिए राज्य में 33 केंद्रीय बल की कंपनी को तैनात किया गया है।

ग्यारह लोकसभा क्षेत्रों में नब्बे विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 11 रिटर्निंग अधिकारी, 476 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 4362 गणना कर्मी और 1672 माइक्रो ऑब्ज़र्वर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा मतगणना दिवस के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी जिलों में शुष्क दिवस घोषित किया गया है

Category