मंत्री गुरु रुद्र कुमारअहिवारा के कई कार्यक्रम में हुए शामिल  

ahiwara, rudra guru

आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी बैठक की

Image removed.

अहिवारा / रायपुर (khabargali) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व ग्रामोद्योग मंत्री एवं अहिवारा विधायक गुरु रुद्र कुमार शासकीय नागरिक कल्याण महाविद्यालय अहिवारा के जनभागीदारी समिति के शपथ ग्रहण  में हुए शामिल । इस कार्यक्रम  की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मंजुलता यादव जी ने किया । कार्यक्रम में समस्त बिशिष्ट अतिथियों का  महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं व प्राचार्य अध्यापको के द्वारा पुष्पहार माल्यार्पण कर  भव्य स्वागत किया गया ।   जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष  अमन सिंह  को शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से  भी शाहिद  ,  डीजीएम  व्ही. बी.सिंह ,अनिल श्रीवास्तव, बलजीत सिंह ,कैलाश नाहटा ,एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राये व अध्यापक भी शामिल हुए ।

आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी बैठक 

Image removed.

गृह विधानसभा अहिवारा के बी. एस. पी. विश्रामगृह में  आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक रखी गयी ।बैठक में समस्त पदाधिकारियो ने चुनाव से संबंधित अपने अपने वक्तव्य रखा । तथा कांग्रेस पार्टी  आलाकमान की निर्णय ही सर्वोपरि है ।    बैठक में  पार्टी के पदाधिकारी व कार्यर्ताओं ने आगामी निकाय चुनाव में अहिवारा से कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत से विजयश्री दिलाने के लिए समस्त कार्यकर्ता संकल्पित हुए  । इस बैठक में     कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, बरिष्ठ नेता कैलाश नाहटा, बलजीत सिंह , ग्रामीण ब्लॉक महिला अध्यक्ष  नागमणि साहू , स्टालिन भाई , किशोर शर्मा ,ओनी महिलांग , भुवन साहू , मनीष बंजारे, उमेश बंजारे ,महेंद्र सेन , अमित दास व अन्य सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Category

Related Articles