मृत युवक पॉज़िटिव निकला अंत्येष्टि में शामिल लोगों के लिए लगा कैम्प

Dead youth turned out to be positive, camp set up for those involved, home isolation, Gariaband, Khabargali

सभी को होम आइसोलेशन में रख टेस्ट किया जा रहा

रायपुर (khabargali) राजधानी के एक अस्पताल में उपचार के दौरान गरियाबंद के एक युवक की मौत हो गई। परिजन उसके शव को लेकर गांव चले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में रिपोर्ट आई तो पता चला कि युवक पॉजिटिव था। डॉ. सुनील भारती ने युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है इसके बाद अब अंत्येष्टि में शामिल सभी लोगों की जांच की जा रही है। इसके लिए गांव में कैम्प लगाया जा रहा है।अभी से इसकी शुरुआत कर दी गई है और सैंपल लेने के बाद लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है।

जानकारी के मुताबिक, छुरा ब्लॉक के गढिय़ापारा निवासी 32 साल का एक युवक कुछ दिनों पर सड़क हादसे में घायल हो गया था। परिजनों ने उसे उपचार के लिए रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर उसका सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भेज दिया, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं आई। युवक की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था और मंगलवार को उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन उसका शव लेकर गांव लौट आए। स्थानीय मुक्तिधाम में युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान अंत्येष्टि में स्थानीय ग्रामीण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इसके बाद शाम को जब स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी हुआ तो पता चला कि युवक की रिपोर्ट आ गई है और वह कोरोना संक्रमित था। तब तक तमाम लोग उसके संपर्क में आ चुके थे। इसके बाद से परिजनों और अंत्येष्टि में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

Category