मुख्यमंत्री 70 लाख महतारी-बहनों को तीजा का उपहार, इस दिन जारी करेंगे किश्त...

Chief Minister's Teej gift to 70 lakh mothers and sisters, installment will be released on this day... Cg news hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख महतारी-बहनों को तीजा पर्व के उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करेंगे। 

मुख्यमंत्री साय इस योजना के तहत माता-बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपए की राशि जारी करेंगे।

Category