रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जापान और साउथ कोरिया के लिए रवाना हुए। माना एयरपोर्ट में उन्होंने कहा, आज जापान और साउथ कोरिया का प्रवास है। जापान और साउथ कोरिया में इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और फूड प्रोसेसिंग, इन तीनों क्षेत्रों में अच्छा काम है और छत्तीसगढ़ में भी इस क्षेत्र में अपार संभवानाएं हैं। हम अपने प्रदेश की नई उद्योग नीति को लेकर जा रहे हैं और यहां निवेश के लिए उद्यमियों को आमंत्रित करेंगे।
दरअसल, सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार जापान के ओसाका में 13 अक्टूबर 2025 तक वर्ल्ड एक्सपो 2025 आयोजित हो रही है। इसमें छत्तीसगढ़ अपनी धरोहर और विकास यात्रा का प्रदर्शन करेगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को विशेष आमंत्रण मिला है।
सीएम के पहले विदेश दौरे का उद्देश्य राज्य में निवेश बढ़ाना, औद्योगिक विकास को गति देना और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में नए अवसर तलाशना है। दक्षिण कोरिया और जापान दौरे के दौरान वे उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। संभावना है कि इन बिजनेसमैन को प्रदेश में इनवेस्टमेंट करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। सीएम साय के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी रहेंगे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सीएम बनने के बाद पहली बार विदेश दौरे पर रवाना हो चुके हैं। उनके साथ प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी दौरे पर गए है। सीएम साय के विदेश दौरे का मकसद प्रदेश में निवेश औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के अवसर तलाशना है। 21 अगस्त से 31 अगस्त तक इनका विदेश दौरा कार्यक्रम तय है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जापान की ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
- Log in to post comments