
रायपुर (khabargali) नगर निगम रायपुर की बुधवार को हुई एमआईसी की बैठक में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय रमेश नैयर जी की स्मृति में उनके नाम से राजकुमार कालेज के सामने से चौबे कालोनी रोड से प्रगति कालेज तिराहा तक का नामकरण करने को मंजूरी दी गई है। अब यह मार्ग उनके नाम से जाना जायेगा। मालूम हो कि इसी से आगे समता कालोनी श्री श्याम खाटू मंदिर के पास नैयर जी का निज निवास है। इस नामकरण के लिए महापौर व एमआईसी को साधुवाद।
Category
- Log in to post comments