
कमला मेमोरियल सोसाइटी द्वारा इस वर्ष का कमला सम्मान छबि त्रिवेदी को
रायपुर (खबरगली)अंतरराष्ट्रीय महिला वर्ष पर कमला मेमोरियल सोसाइटी द्वारा प्रति वर्ष दिया जाने वाला सम्मान इस वर्ष हेल्थ अवेयरनेस के लिए छबि त्रिवेदी को दिया गया।इस अवसर पर उन्हें रजत स्तंभ दे कर सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ के पूर्व पुलिस महा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने इस अवसर पर सम्मानित करते हुए कहा,नारी का सम्मान समूची सृष्टि का सम्मान है।इस अवसर पर श्रीमती छवि ने भी अपने उदगार व्यक्त किए।इसके पूर्व संस्था द्वारा प्राचार्य श्रीमती सबिता को शिक्षा पर योगदान के लिए सम्मानित किया जा चुका है।इसी क्रम सुश्री श्रुति भी अपनी अभिनव कला के लिए सम्मानित हो चुकी हैं।

उल्लेखनीय है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिहारी लाल उपाध्याय द्वारा स्थापित कमला मेमोरियल सोसाइटी अपने विविध आयोजनों को ले कर कार्य कर रही है।संस्था के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार वसंत वीर उपाध्याय ने कार्यक्रम का संचालन किया।इस अवसर पर उपस्थित अन्य 11 महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।

- Log in to post comments