Kamala Memorial Society established by freedom fighter Bihari Lal Upadhyay

कमला मेमोरियल सोसाइटी द्वारा इस वर्ष का कमला सम्मान छबि त्रिवेदी को

रायपुर (खबरगली)अंतरराष्ट्रीय महिला वर्ष पर कमला मेमोरियल सोसाइटी द्वारा प्रति वर्ष दिया जाने वाला सम्मान इस वर्ष हेल्थ अवेयरनेस के लिए छबि त्रिवेदी को दिया गया।इस अवसर पर उन्हें रजत स्तंभ दे कर सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ के पूर्व पुलिस महा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने इस अवसर पर सम्मानित करते हुए कहा,नारी का सम्मान समूची सृष्टि का सम्मान है।इस अवसर पर श्रीमती छवि ने भी अपने उदगार व्यक्त किए।इसके पूर्व संस्था द्वारा प्राचार्य श्रीमती सबिता को शिक्षा पर योगदान के लिए सम्मानित किया