नए मंत्रियों में गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा, गुरु खुशवंत को अजा विकास और राजेश अग्रवाल को पर्यटन संस्कृति…

Among the new ministers, Gajendra Yadav has been given school education, Guru Khuswant has been given Aaja development and Rajesh Agrawal has been given tourism culture. Which minister including CM has which department now, see the list, Raipur, Khabargali, Chhattisgarh government

सीएम समेत किस मंत्री के पास अब कौन से विभाग, देखिए लिस्ट

Among the new ministers, Gajendra Yadav has been given school education, Guru Khuswant has been given Aaja development and Rajesh Agrawal has been given tourism culture. Which minister including CM has which department now, see the list, Raipur, Khabargali, Chhattisgarh government

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ सरकार में 20 अगस्त को सुबह शामिल किए गए तीन कैबिनेट मंत्रियों गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत और राजेश अग्रवाल को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। सुबह तक चर्चा थी कि नए मंत्रियों को आबकारी और वाणिज्यिक कर जैसे विभाग दिए जा सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। फेरबदल में पुराने मंत्रियों के कोर विभाग उन्हीं के पास बरकरार हैं।

सीएम विष्णुदेव साय और उनके 13 मंत्रियों के पास अब कौन से विभाग हैं, देखिए लिस्ट:-

🔹 विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, जल संसाधन, विमानन, सुशासन एवं अभिसरण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, जन शिकायत एवं निवारण एवं अन्य अप्रत्याशित विभाग।

🔹 अरुण साव, उप मुख्यमंत्री लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं विकास, खेल एवं युवा कल्याण।

🔹 विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी।

🔹 राम विचार नेताम, मंत्री आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, मछली पालन, पशुधन विकास।

🔹 दयाल दास बघेल, मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण।

🔹 केदार कश्यप, मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य।

🔹 लखन लाल देवांगन, मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, आबकारी (शराब), श्रम।

🔹 श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन।

🔹 ओ.पी. चौधरी, मंत्री वित्त, वाणिज्यिक कर (आबकारी को छोड़कर), आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी।

🔹 लक्ष्मी राजवाडे, मंत्री महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण।

🔹 टंकराम वर्मा, मंत्री राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा।

🔹 गजेन्द्र यादव, मंत्री स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य।

🔹 गुरु खुशवंत साहेब, मंत्री कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास।

🔹 राजेश अग्रवाल, मंत्री पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व।

मुख्यमंत्री ने दी बधाई

Among the new ministers, Gajendra Yadav has been given school education, Guru Khuswant has been given Aaja development and Rajesh Agrawal has been given tourism culture. Which minister including CM has which department now, see the list, Raipur, Khabargali, Chhattisgarh government

इधर, आज कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत तथा राजेश अग्रवाल को मुख्यमंत्री ने बधाई दी तथा विश्वास व्यक्त किया कि वे अपनी निष्ठा और कार्यकुशलता के साथ जनसेवा के लिए तत्परता से कार्य करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य को विकास और सुशासन की दिशा में नए आयाम प्रदान करेंगे। सीएम साय ने सभी मंत्रियों के उज्ज्वल कार्यकाल की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार सामूहिक सहयोग और प्रतिबद्धता के बल पर जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।

Category